अनियंत्रित ट्रक घर मे घुसी, दो बच्चों सहित तीन की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

सदर विकास खण्ड के अवई की घटना

गुरमा (सोनभद्र) । सदर विकास खण्ड के अवई पोखरे के पास नशे में धुत ट्रक चालक ने घर के सामने खेल रहे दो मासूम बच्चों व एक युवक की जान ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर गुरुवार शाम चोपन की ओर जा रही ट्रक का चालक नशे में गाड़ी चला रहा था

जो कि अनियंत्रित होकर गिरगुराम की बाउंड्रीवॉल को तोड़ते हुए पास में खड़े अंशु 27 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शंकर, अंश 6 वर्ष पुत्र बिंदू जायसवाल व जसविन 4वर्ष पुत्री बिंदु को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। तीनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना में बिंदु जायसवाल घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में जिला चिकित्सालय लोढ़ी में भर्ती करवाया गया जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पाकर गुरमा व चोपन पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।