अमित मिश्रा
ब्रेकिंग
सोनभद्र । बीजपुर से रेणुकोट के लिए जा रही प्राइवेट यात्री बस पलटी ।
चेतवा जंगल मे ओवरटेक करने के चक्कर मे पलटी यात्री बस ।
बस में कुल सिर्फ़ सात यात्री सवार थे
बस मे सवार यात्रियों को हल्की चोट आई, जिन्हे उपचार के बाद छोड़ दिया गया ।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने सभी घायल को तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल मे उपचार कराया।
बताया जाता है कि बीजपुर से सुबह
रोडवेज बस से पीछे चल रही प्राइवेट बस ओवरटेक करने मे अनियंत्रित हो कर पलटी ।
दुर्घटना के बाद बस चालक और खलासी फरार ।
बस के सभी यात्री और बस स्टॉप सुरक्षित बताये जा रहे है ।
बीजपूर थाना क्षेत्र के चेतवा जंगल की घटना।