16 बैल के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उप्र)। जनपद में कोन थाना पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 16 बैल बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जनपद में गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिये  अभियान चलाया जा रहा है। आज कोन थाना क्षेत्र के ग्राम निगाई टोला गईयाबथान से झारखण्ड के रास्ते बिहार राज्य होते हुए पंडुआ पश्चिम बंगाल वध के लिए ले जा रहे 16 बैल के साथ नूर मोहम्मद पुत्र जाकिर अली निवासी कुड़वा पड़रछ और जालिम प्रसाद पुत्र राजाराम निवासी नौडीहा थाना कोन को गिरफ्तार किया गया।

उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोन पर धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गौ हत्या निवारण अधिनियम व धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, उ0नि0 वंश नारायण राय,श्रीकान्त राय, उ0नि0 वंशराज यादव, उ0नि0 धर्मदेव यादव,हे0का0 अनिल कुमार, हे0का0 भागवत राय, का0 रूपेश कुमार, का0 चन्दन सरोज, का0 पन्नालाल यादव, का0 निरंजन शर्मा शामिल रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।