अमित मिश्रा
भाजपा युवा मोर्चा ने विजय दिवस की पूर्व संध्या पर निकाला मसाल जुलूस
सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कारगिल युद्ध में 26 जुलाई 1999 को मिले विजय पर कारगिल विजय दिवस के रूप में पूरे देश में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पूर्व संध्या पर मसाल जुलूस निकालकर शहीद स्थल पर विजय दीपक जलाने का कार्यक्रम किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विशाल पाण्डेय के नेतृत्व में सोनभद्र नगर के स्वर्ण जयंती चौक से चाचा नेहरू पार्क स्थित शहीद स्थल तक मसाल जुलूस निकालकर तथा विजय दीपक जलाकर शहीदों को नमन किया गया।
लगेंगे हर बरस मेले शहीदों की चिताओं पर वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशा होगा उक्त लाइनों के साथ विशाल पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए समाज में काम नहीं करती अपितु देश के और समाज के मूल्य पर आधारित विषय पर संवेदना प्रकट करने और रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यमसे नौजवानों को नौजवानों को देश प्रेम और राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने का काम करती है उसी क्रम में कल कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों को नमन करने का कार्यक्रम तय किया गया है।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा नंदलाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, डॉ धर्मवीर तिवारी, जिला महामंत्री विनय श्रीवास्तव व रजनीश रघुवंशी , उपाध्यक्ष हरेश, संदीप , बलराम सोनी, रोशन सिंह, प्रिंस पाण्डेय , शिवम सिंह , उत्कर्ष पाण्डेय, मदन मोहन पाठक , अंकित मिश्रा , रिजवान अहमद , दिशांत द्विवेदी , विक्रम सिंह , राहुल सिंह, अनुपम त्रिपाठी , अजय पाण्डेय, मीनू चौबे, पुष्पा सिंह , गुडिया तिवारी उपस्थित रहे।