आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी मेले का आयोजन दो नवंबर से

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी मेले का आयोजन दो नवंबर से


विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य आदिवासी मेला का आयोजन ग्राम पंचायत बड़ेला के चीचिलिक क्रिकेट मैदान पर किया जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक सूर्य प्रताप सिंह खोड़ैला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व प्रधान संघ नगवा ने बताया कि यह मेल काफी वर्षों से चला रहा है। आज भी वहां के ग्राम प्रधान इस मेले को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। इस मेले का मुख्य उद्देश्य आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देना है। मेले का प्रारंभ दो नवंबर को क्रिकेट मैच के साथ प्रारंभ होगा। तीन नवंबर को महा दंगल आयोजित किया गया है। जिसका फाइनल मुकाबला 4 नवंबर का होगा। जिसमें मुख्य अतिथि जीत सिंह खरवार,उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग, दर्जा प्राप्त मंत्री, साथ में सदर विधायक भूपेश चौबे,एमएलसी
श्याम नारायण सिंह व जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय जनता  उपस्थिति  रहेंगे।
रात्रि 4 नवंबर को 8 बजे से संस्कृति बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।जिसके मुख्य अतिथि सांसद  छोटेलाल खरवार होंगे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।