बद्री प्रसाद गौतम
सलखन(सोनभद्र)। जनपद में सदर विकास खण्ड के सलखन स्थित खादी ग्रामोद्योग के प्रांगण में ‘द स्पोर्ट्स सोतोकान कराटे एसोसिएशन ऑफ सोनभद्र’ के तत्वाधान में रविवार को कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया।
कराटे के मुख्य कोच सेहान सुरेश पाल (ब्लैक बेल्ट फोर्थ डॉन ऑफ कियो), सेंसई किशन राज, सुगवंत भारती ने सफल खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
न्याय पंचायत सलखन के आदिवासी बाहुल्य व गरीबांचल के प्रतिभागी बच्चों में रवि शंकर, जगनारायण, श्रवण, युवराज, सत्यवीर, अजय, मुकेश आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
बच्चों के इस अद्वितीय कला कौशल पर शिक्षक व समाजसेवी श्याम बिहारी मधुर, पूर्व प्रधान विक्रम, दीप चंद भारती, पंचायत मित्र सुनील कुमार ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर मनोबल बढ़ाया।