यातायात जागरूकता माह : ऑटो चालकों को  दिया निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 सड़क दुर्घटना व अधिक सवारी पर होगा कार्रवाई

सोनभद्र। जिले में नवंबर माह को लेकर यातायात जागरूकता मां चलाया जा रहा है उसी क्रम में बुधवार को धर्मशाला स्थित ऑटो स्टैंड पर ऑटो संचालकों को यातायात प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह द्वारा यातायात नियमों का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया यातायात प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के दिशा निर्देश वह सीओ संजीव कटियार के संरक्षण में यातायात माह चलाया जा रहा है जिसमें अनियंत्रित वी तेज रफ्तार ओवरलोडिंग ऑटो संचालकों के स्वामी व चालक परिचालक को कड़े दिशा निर्देश दिए गए कि किसी भी दशा में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी वहीं बरौली चौराहा शीतला चौक महिला थाने पर स्थित संचालकों को भी दिशा निर्देश दिए गए इस दौरान वहां मौजूद चालकों को पंपलेट बताकर दिशा निर्देशित किया गया इस मौके पर टीएसआई केके शुक्ला,राम सिंह,अजित कुमार, जान मोहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।