अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया में जल जमाव कीचड़ हो जाने से आवागमन हुआ प्रभावित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

सलखन (सोनभद्र) । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी के अगोरी रेलवे क्रॉसिंग पर बनी अंडर ग्राउंड पुलिया में भारी बारिश व जल रिसाव के कारण अत्यधिक जल जमाव हो जाने से छोटे-बड़े वाहनों व स्कूली बच्चों समेत आम जन मानस को पैदल चलना काफी मुश्किल हो गया है। जबकि इस सम्बंध में ग्रामीणों ने अगोरी स्टेशन मास्टर समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करवाया लेकिन एक सप्ताह बीतने के पश्चात भी आज तक पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, जिससे आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है।
उक्त सम्बंध में सूरज यादव प्रधान प्रतिनिधि, अमित कुमार सिंह, गुरमा नगर प्रभारी, मनोज कुमार सभासद,एस के गुप्ता, इरफान अली,एख लाख खां प्रधानाध्यापक, शिबू केशरी, अरुण कुमार यादव, इत्यादि लोगों ने बताया कि अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया में अत्यधिक जल जमाव के साथ साथ मिट्टी में फस कर दो पहिया वाहन, साईकिल सवार स्कूल के बालक बालिकाएं गिर कर घायल हो गए हैं। बच्चों को पैदल चलना तो एकदम मुश्किल हो गया है।इस सम्बंध में रेलवे विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को अवगत करा कर अविलंब पानी निकासी की मांग की गई।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।