अमित मिश्रा
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) । जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के मेन बाजार में एक तेज रफ्तार सोनभद्रा बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठी एक महिला को टक्कर मारते हुए रेडिमेट कपड़े के दुकान में घुस गई। गलिमत रहा की दुकान में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया की बस चालक शराब पिए हुए था और टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। वही स्थानीय लोगो ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दिए। मौके पर पहुंची पुलिस बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गईं हैं।
जानकारी के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र के पुराना थाना रोड पर सोनभद्रा बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को टक्कर मारते हुए रेडिमेट कपड़े के दुकान महालक्ष्मी वस्त्रालय में घुस गई। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया की बस चालक शराब पिए हुए था।
हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई वहां मौजूद लोगों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। वही कपड़े के दुकान में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गईं।