मगरमच्छ से बचाव के लिए बस्ती वाले ने जिलाधिकारी से लगाईं सुरक्षा की गुहार।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री भारती

अंधेरे से बचने के लिए सौर ऊर्जा बिजली की मांग

सलखन सोनभद्र चुर्क गुरमा नगरपंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत वार्ड 2 घाघर नदी वाटर सप्लाई स्थित महेंद्र भारती ने घाघर नदी में आये मगरमच्छ से बचाव के लिए जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपने परिवार एवं बस्ती के सुरक्षा बचाव के उचित कार्रवाई करते हुए सौर ऊर्जा एवं बिजली लाइन लगवाने की मांग किया है।


उक्त सम्बंध में महेंद्र भारती पुत्र स्व, रामविलास ने बताया कि माह जनवरी छठ पर्व के पूर्व घाघर नदी बैराज बांध खोलने से पानी के बहाव में घाघर नदी में मगरमच्छ आ गया था।जो प्रार्थी के बकरियां के दो बच्चों अपना निवाला बना लिया था।जो प्रार्थी समेत घाघर नदी किनारे बसे लोगों ने मगरमच्छ को देखे जाने से काफी भयभीत एवं सशंकित भी है इस सम्बंध में गुरमा वन क्षेत्राधिकारी को भी अवगत कराया गया था।

लेकिन वन विभाग के लोगों ने स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात आज कोई पहल नहीं किया गया। प्रार्थी के घर में विधुत कनेक्शन न होने के कारण रात के अंधेरे में हमेशा जान-माल का डर भय बना रहता है।इस लिए प्रार्थी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मगरमच्छ से बचाव के लिए सौर ऊर्जा एवं बिजली कनेक्शन दिलवाले की मांग किया।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।