अशोक
कौशाम्बी(उत्तर प्रदेश)। नशे की हालत में भिड़े बाराती और घराती
दोनो पक्षो में जमकर चली लाठी डंडे,
बीच-बचाव के दौरान बब्लू पुत्र बासदेव करारी थाना क्षेत्र के बंधवा निवासी गंभीर रूप से हुआ घायल,
अस्पताल ले जाते समय घायल की हुई मौत
एक घायल का चल रहा उपचार,
घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल
बारात चरवा थाना क्षेत्र पकसाराई गांव से आई थी
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस घटना की छानबीन में जुटी,
कोखराज थाना क्षेत्र के बघेलापुर गांव की घटना