जोरकहू में एक बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, बाइक सवार दो युवक घायल।
वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के जोरकहू में एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र श्यामसुंदर निवासी भालुकुडर थाना कोन व 21 भोला पुत्र स्व श्यामलाल निवासी डाला दोनों एक ही बाइक से कटौली गांव से भालुकुदर जा रहे थे कि जोरकहू मे शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे टर्निंग पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था मे इलाज हेतु सीएचसी दुद्धी पर भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज चल रहा है।