नहर में नहाते समय दस वर्षीय बालक डूबा,हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मुकेश पाल उर्फ शक्ति

सोनभद्र(यूपी)। घोरवाल कोतवाली क्षेत्र के भैसवार में नहर में नहाने गया बालक डूबा, जिससे उसकी मौत हो गई। घोरावल क्षेत्र के भैसवार गांव मे नहर में डूब जाने से 10 वर्षीय अंकित कोल पुत्र सूरज कोल की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


मृतक अंकित अपने चाचा राजू कोल के घर भैसवार में एक महीने से रह रहा था। अंकित का घर मीरजापुर जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र के मड़रिया गांव में है। राजू भैसवार में रहता है तथा अन्य भाई लोग मड़रिया में ही रहते हैं।

बताया गया कि रविवार की शाम अंकित नहाने के लिए घर से लगभग 200 मी दूर नहर की ओर गया था। जहां से घर वापस नहीं लौटा। स्वजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। और सोमवार की सुबह जहां पर वह नहा रहा था वहां पर उसका चप्पल दिखा। वहां से 400 मीटर दूर आगे बहकर वह नहर पुलिया मे सेकंड माइनर में फंसकर उतराया देखा गया। बालक का उतराया शव देखकर लोगों में सनसनी फैल गई।पास जाकर देखा गया और किसी ने घटना की जानकारी राजू को दी। घटना से स्वजन मे कोहराम मचा। रोते बिलखते लोग वहां पर जुट गए। ग्रामीणों की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला गया।

घटना की सूचना पुलिस को देकर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। उपनिरीक्षक मोहम्मद रफी उल्ला खां ने बताया कि नहर में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Comment

474
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।