शिक्षक दिवस:जनपद के 32 शिक्षकगणों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

शिक्षक समाज का दर्पण, समाज को मुख्य धारा में जोड़ने :डीएम

सोनभद्र। शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 32 शिक्षकगणों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकगणों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षकगणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रख्यात शिक्षाविद महाविचारक भारत रत्न से सम्मानित डाॅ0 सर्वपल्लवी राधा कृष्णन के जन्म दिवस 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, आज पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिन शिक्षकगणों ने शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श शिक्षक के रूप में कार्य किये हैं, उन्हें आज सम्मानित किया जा रहा है, शिक्षक वह प्रेरणा प्रकाश है, जो मानव मस्तिस्क के अंधकार को दूर कर प्रकाश को फैलाता है, विद्यार्थियों के किसी क्षेत्र में सफलता मिलने पर निस्वार्थ भाव से माता, पिता व शिक्षक प्रसन्न होते हैं, शिक्षक समाज का वह दर्पण है, जो समाज को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करते हैं और नये आयाम स्थापित करते हैं और ज्योतिपूंज बनकर सामाजिक सुधार के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करते हैं।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्मानित शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।