ब्रेकिंग
सोनभद्र(यूपी)। डीजल से भरा टैंकर पलटा
चालक और खलासी हुए घायल
जान जोखिम में डालकर लोग इकठ्ठा कर रहे है डीजल
मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को हटाने में जुटी
घायल चालक और खलासी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
पलटे टैंकर से निकल रहे डीजल को लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई
डीजल लूटने के लिए अपनी जान की परवाह न करते लोग बाल्टी, डिब्बे में डीजल भर भर कर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं
इंडियन आयल डिपो मुगलसराय से डीजल लेकर अनपरा के बांसी पेट्रोल पंप जा रहा था टैंकर
पिपरी थाना क्षेत्र के रिंहद डैम के समीप की घटना।