मैनपुरी से सपा की डिम्पल यादव जीती, भाजपा नहीं ढहा पाई सपा का किला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रवीण पाण्डेय

भाजपा प्रत्याशी और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को 02 लाख 20 हजार 932 वोट से हराया

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी का गढ़ है मैनपुरी यह एक बार फिर समाजवादीयों ने साबित कर दिया आपको बता दें लोकसभा मैनपुरी में 33 राउंड की मतगणना में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को कुल 596548 मत प्राप्त हुए तो वही निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के ठाकुर जयवीर सिंह को 375616 वोट प्राप्त हुए
सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने भाजपा प्रत्याशी एवं यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को 220932 वोटो से शिकस्त दी।


जीत की घोषणा होते समाजवादीयो मैं खुशी की लहर दौड़ गई हजारों की तादात में समर्थक पार्टी कार्यालय और मतगणना स्थल पहुंच गए जहां उन्होंने सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को हर्षो उल्लास के साथ बधाइयां दी।


मतगणना स्थल पर प्रमाण पत्र लेने पहुंची सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने मीडिया से मुखातिव होते हुए कहा कि सर्वप्रथम मैनपुरी की जनता को बधाई देना चाहूंगी और सरकार बनने को लेकर बोली की यह राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा क्योंकि हम बहुमत के बहुत नजदीक है। देश मे एक नया सूर्योदय होने जा रहा है उसको कैसे आगे लेकर जाना है इस बार का चुनाव यह दर्शाता है कि जनता मौजूदा सरकार से कितनी त्रस्त थी जनता बदलाव की ओर इशारा कर रही है।

Leave a Comment

451
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।