राजन गुप्ता
पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी
मिर्जापुर। जनपद में आम बिनने को लेकर हुए विवाद में ऐसा मचा कोहराम की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाठी डंडे से लेस होकर हमला बोल दिया , मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । क्षेत्राधिकार सदर मंजरी राव ने बताया कि दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
जनपद के पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत आम घाट गांव में पेड़ से गिरे आम को बीनने को लेकर हुआ विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाठी डंडे से हमला बोल दिया जिसमें कई आधा दर्जन लोग घायल हो गए घायलों में महिलाएं भी शामिल है । घायल लोग इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मिर्जापुर पहुंचे जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार किया गया तथा एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है वहीं घायल पीड़ित ने बताया कि हमारे घर के बच्चे पेड़ से गिरे आम को जमीन से उठा रहे थे तो वहीं रहने वाले दबंग लोगों ने बच्चों को मारना पीटना शुरू कर दिया जब हमने विरोध किया तो हम लोगों को भी मारा गया है इसमें कुल पांच लोग घायल हैं।
मामले में क्षेत्राधिकार सदर मंजरी राव ने बताया कि आम को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें कुल 6 लोग घायल हुए दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । घालू का उपचार करने के साथ ही मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।