अमित मिश्रा
0 रावटसगंज नगर स्थित शीतला चौक पर हुआ आयोजित कार्यक्रम
सोनभद्र । रावटसगंज स्थित संकट हरण श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में मंगलवार को जेठ महीने के बड़े मंगलवार पर आम का पाना का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरण किया गया है। आयोजन राम जी मोदनवाल
ने बताया कि संकट हरण श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में सैकड़ो श्रद्धालुओं को आम का पाना पिलाकर प्रसाद वितरण किया गया वहीं हनुमान जी की विधि विधान से पूजन अर्चन करते हुए शाम की आरती उतारी गई श्रद्धालुओं ने बजरंगबली के पाठ पढ़ाते हुए उनके चौपाई के साथ भजन कीर्तन गाते हुए प्रभु के लगाए जयकारे सैकड़ो श्रद्धालुओं मैं प्रसाद वित्त कर लोगों प्रत्येक मंगलवार को मंदिर परिसर में पहुंचकर भजन आरती करने की की अपील इस मौके पर
सानू मोदनवाल सचिन मोदनवाल पूजा मोदनवाल चंदा मोदनवाल माया देवी शामिल नहीं सैकड़ो लोगों ने शरबत पिया