दुकान के सामने लगे पुलिस के तम्बू को सदर विधायक ने उखड़वाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर।  विंध्याचल नवरात्रि मेले के दौरान बरतर तिराहे पर पुलिस ने दुकान के सामने डेरा तम्बू लगा दिया, जिससे दुकानदार की चाट की बिक्री पर असर पड़ा। विधायक रत्नाकर मिश्र ने एसपी से वार्ता कर दुकानदार की शिकायत दर्ज कराई।

दुकानदार रजत ने विधायक से शिकायत की थी कि पुलिस ने उनकी दुकान के सामने डेरा तम्बू लगा दिया और बिजली कनेक्शन भी जोड़ लिया, जिससे उनकी दुकान बंद हो गई।

विधायक ने सीओ सिटी को फोन किया और मौके पर पहुंचे। सीओ ने दुकानदार के प्रति सहानुभूति दर्शाई और डेरा तम्बू को हटवा दिया। सीओ ने दुकानदार को नुकसान की क्षतिपूर्ति दिए जाने का आश्वासन दिया।

इस घटना से दुकानदार को आर्थिक समस्या हुई थी, क्योंकि उनकी दुकान बंद हो गई थी और उनके परिवार के एक सदस्य का इलाज चल रहा था। विधायक की कार्रवाई से दुकानदार को न्याय मिला।

वही मामले में सदर विधायक ने कहा कि मैं जनता की भलाई के लिए किसी भी हद तक जाकर कार्य कर सकता हूं ज्ञात हो कि पुलिस का यह तंबू हटवाने में विधायक जी को भी दो दिन लग गए उसके बाद भी तंबू है नहीं रहा था जिससे नाराज विधायक की मौके पर पहुंचे और स्वयं से तंबू हटाने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने मौके से डीआईजी से भी बात किया तब जाकर कहानी कहीं वहां पर लगा तंबू हटाया जा सका पुलिस और विधायक जी के बीच कहां सनी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।