अमित मिश्रा
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आगमन शुक्रवार को जनपद में होना है,जिसकी तैयारी का आज सदर विधायक भूपेश चौबे ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन जिला मुख्यालय स्थित हाईडिल मैदान में हो रहा है। वह राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र की एनडीए प्रत्याशी रिंकी कोल व दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी श्रवण गोंड के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर भाजपा से जुड़े लोग सक्रिय हो गए हैं।
बृहस्पतिवार को सदर विधायक भूपेश चौबे, काशी क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, इं रमेश पटेल जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी समेत अन्य नेता कड़ी धूप में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहकर स्टेज, टेंट आदि का कार्य कराने में जुटे रहे।