अमित मिश्रा
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र में सीएनडीएस द्वारा कराए जा रहे नाले निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर उठे सवालों के बाद बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता की मौजूदगी में स्थल पर निरीक्षण किया गया।
व्यापार मंडल ने हाल ही में निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर आपत्ति जताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया था। इसके बाद नपा अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर ठेकेदार को बुलाया और निर्माण स्थल पर नाले की गुणवत्ता की जांच की गई।
अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने स्पष्ट किया कि नगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता विहीन कार्य प्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी व जेई मनीष कुमार को निर्देशित किया कि नाला निर्माण नगर पालिका की स्वीकृत ड्रॉइंग व मानकों के अनुरूप ही कराया जाए।
साथ ही निर्देश दिया गया कि पानी के जमाव की समस्या को दूर करने हेतु नाले में जगह-जगह होल पास की व्यवस्था की जाए, जिससे बरसात के दौरान जलनिकासी में किसी प्रकार की समस्या न हो। संबंधित ठेकेदार को इस संबंध में सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
नपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आगामी बारिश के पहले अधिक से अधिक नालों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा और बीच-बीच में कार्य की गुणवत्ता की जांच पारखी टीम द्वारा कराई जाएगी, जिसकी रिपोर्ट स्वयं देखी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान सभासद अनवर अली, ओम प्रकाश यादव, धर्मराज जैन, अमित दुबे सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।







