नगर पालिका सोनभद्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रतिष्ठानों पर की गई छापेमारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

दस हजार रुपये जुर्माना के साथ दो लोगों को दी गई नोटिस

नगर पालिका प्रशासन ने चलाया प्लास्टिक के खिलाफ अभियान

सोनभद्र। नगर पालिका परिषद सोनभद्र प्रशासन द्वारा लगातार दूसरे दिन भी नगर में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें ₹10हजार का जुर्माना काटते हुए दो लोगों को दी गई नोटिस वही प्रतिबंधित पोलोथीन छापा मे 8 किलो बरामद किया।


अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि प्रतिबंध प्लास्टिक के खिलाफ कर्मचारियों द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है प्रतिदिन ठेला कुंती दुकानदार व्यवसाययों को नोटिस दी जा रही है चालान की प्रक्रिया की जा रही है उसी क्रम में गुरुवार को दो व्यवसाईयों को नोटिस दी गई वहीं ₹10हज़ार जुर्माना काटा गया इसके साथ ही 8 किलो प्लास्टिक जप्त की गई।


अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि नगर में घूमने वाले ठेला खुमची वह फुटकर व्यवसाययों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं कि किसी प्रकार से प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचे जाने पर पकड़े गए तो नोटिस कार्रवाई जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान में सुजीत रावत, राजीव कुमार गुप्ता ,सुरज मिश्रा, प्रिंस सोनकर व आदेश पाठक शामिल रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।