राजन
समस्याओं का निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश
मिर्जापुर। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रासायन उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां जनपद के विभिन्न हिस्सों से आए हुए लोगों ने अपनी सांसद से मुलाक़ात कर अपनी समस्याओं से रूबरू कराया।
बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री ने आए हुए सभी जनता जनार्दन की एक-एक समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया। इस दौरान विद्युत, स्वास्थ्य व सड़क संबंधित विशेष समस्याएं रहीं जिसका निस्तारण किया गया।