लेखपाल की गिरफ्तारी पर विरोध प्रदर्शन, लेखपाल संघ ने बताया सुनियोजित साजिश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता लकी केशरी

नौगढ़ (चंदौली)। तहसील में लेखपाल संघ ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने एंटी करप्शन टीम द्वारा एक लेखपाल की गिरफ्तारी को सुनियोजित साजिश बताया। संघ का कहना है कि लेखपाल को जानबूझकर फंसाने के लिए एक झूठा ट्रैप तैयार किया गया था।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लेखपाल पैमाइश कर रहा था, जब शिकायतकर्ता ने उसकी जेब में पैसे डाल दिए। लेकिन ग्रामवासियों के बयान और वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि लेखपाल ने रिश्वत नहीं ली।

लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है और एंटी करप्शन विभाग की कार्रवाई को गैर-पेशेवर और संदिग्ध करार दिया है। संघ का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है, लखनऊ और महाराजगंज में भी लेखपालों को इसी प्रकार फर्जी ट्रैप में फंसाया गया है।

संघ ने इन घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच और एंटी करप्शन विभाग की कार्यशैली पर नजर रखने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदेश भर में व्यापक आंदोलन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष विक्रम पासवान समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

484
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।