अमित मिश्रा
0 आरोपियों की 48 घंटा में होगी गिरफ्तारी सौपा पत्र
0 मुख्यमंत्री नामित जिलाधिकारी प्रतिनिधि को देखकर बुलंद की आवाज
सोनभद्र। शुक्रवार को मोहिनी हत्याकांड को लेकर अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में नारेबाजी करते हुए चक्रमण किया और शोक सभा का अयोजन कर मोहिनी तोमर को विनम्र श्रद्धांजलि दिया।
सोनभद्र कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने कासगंज अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया , इस प्रदर्शन की अगुआई वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभाकर श्रीवास्तव और वरिष्ठ अधिवक्ता रोशन लाल यादव ने किया।
प्रदर्शन में दोनों बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता पूनम सिंह और अधिवक्ता श्याम बिहारी यादव भी शामिल थे। वरिष्ठ अधिवक्तागण में अरुण प्रताप सिंह, ओम प्रकाश राय, महेंद्र शुक्ला, रमेश राम पाठक, भी शामिल थे।। विकास शाक्य, बब्बन सिंह, अरुण मिश्रा, आलोक सिंह, महामंत्री राजीव कुमार सिंह गौतम, राम चंद्र सिंह, राम केश पाल, राजेश साहनी, गया नाथ मौर्या, सिरवंत यादव, वीर बहादुर सिंह, प्रभात मिश्रा , त्रिपुरारी मालवीय, प्रमोद त्रिपाठी, चंदन, मोहित मिश्रा, ज्ञानेंद्र पाठक।। रवि चौहान, पंकज श्रीवास्तव आदि लोग प्रदर्शन में शामिल थे। अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधी मण्डल सोनभद्र बार एसोसिएशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की अगुआई में इस घटना के बाबत जिलाधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन भी सौंपा गया तथा ऐलान किया गया कि कल कोई भी अधिवक्ता प्रस्ताव भी नहीं देगा नहीं अदालत में जायेगा। विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।