अमित मिश्रा
सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)। जनपद सोनभद्र में राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कारीडाड चपकी के सेवाकुंज आश्रम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अधिकारियों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने बताया कि राज्यपाल के कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पुलिस की विशेष तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए पुलिस की विशेष व्यवस्था की जाएगी।