संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ (चंदौली)। तहसील में बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। आम सभा की बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद कुमार यादव, सहायक चुनाव अधिकारी विभूति नारायण यादव और संरक्षक राजेंद्र सिंह एडवोकेट को नियुक्त किया है।
चुनाव के लिए नामांकन तिथि 4 जनवरी 2025 और 6 जनवरी 2025 तक नामांकन की वापसी होगी। मतदान की तिथि 10 जनवरी 2025 को होगी और मतगणना उसी दिन होगी।
संभावित उम्मीदवारों में सत्यानंद तिवारी और विमलेश सिंह यादव अध्यक्ष पद के लिए, जबकि अजित एडवोकेट और अंगद एडवोकेट महामंत्री पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं।