लकी केशरी
चंदौली(उत्तर प्रदेश)। जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत चकरघट्टा थाना पुलिस ने आज फरार अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए उनकी संपत्ति कुर्क किया। पुलिस ने ढोल नगाड़ों और लाउडस्पीकर के साथ फरार अपराधी विजय चौहान के घर उसकी संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि विजय चौहान निर्धारित तिथि पर अदालत में हाजिर नहीं हुआ तो उसके चल संपत्ति को कुर्क कर दिया जाएगा।
चकरघट्टा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने कैमूर जिले के फरार अभियुक्त विजय चौहान के घर पर मुनादी कराते हुए इश्तिहार चिपकाया और स्थानीय लोगों को अपराधियों के कृत्यों और उसके खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी गई।