पुलिस ने किया प्रधानपति के घर कुर्की की नोटिस चस्पा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी है प्रधानपति अवध बिहारी


मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के गोरथरा गांव निवासी प्रधान पति के घर सोमवार की दोपहर पंहुची मड़िहान पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की नोटिस चस्पा होते गांव में मचा हड़कंप।


पुलिस ने बताया की गोराथरा गांव निवासी प्रधान पति दस अप्रैल से गांव की एक नाबालिक किशोरी को लेकर लापता हो गया था जिसपर किशोरी के परिजन काफी खोजबीन करने के बाद प्रधान पति अवध बिहारी पर अपहरण का आरोप लगाते हुए किशोरी की मां चंदा देवी द्वारा मड़िहान थाने पर बीस अप्रैल को पुत्री के अपहरण करने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जांच पड़ताल के बाद पुलिस आईपीसी की धारा 363 व 366 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कई बार दबिश दी लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था।

जिस पर न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वह हाजिर नहीं हुआ तो न्यायालय के आदेश पर मड़िहान पुलिस आरोपी प्रधान पति के घर 82 के तहत संपत्ति कुर्क की नोटिस चस्पा की इस कार्रवाई से प्रधान पति के परिवार में हड़कंप मच गया है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।