फूल व्यवसाई का अपहरण कर मांगी गई 70 लाख की फिरौती,तलाश में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रवीण

24 जुलाई को घर से बाजार गया था अर्जुन

पुलिस अधीक्षक ने चार टीम की गठित

गोंडा। जनपद में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बसेहिया के रहने वाले फूल व्यवसाई अर्जुन कुमार का अज्ञात आरोपियों द्वारा अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। फूल व्यवसाई अर्जुन के दूसरे भाई राकेश की मोबाइल पर फोन करके देर रात आरोपियों द्वारा 70 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है। ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है फिरौती मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है। वहीं पीड़ित पिता चंद्रिका प्रसाद ने कर्नलगंज कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात आरोपियों के ऊपर बी.एन की धारा- 140(2) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। मामले का संज्ञान लेते हुए गोंडा पुलिस अधीक्षक ने करनैलगंज कोतवाली पुलिस,एसओजी,सर्विलांस सहित चार पुलिस टीमों का गठन किया है। चारों टीमों द्वारा गायब फूल व्यवसाई अर्जुन कुमार की तलाश शुरू कर दी गई है। वही 2 दिन से गायब अर्जुन की आस लगाए पीड़ित परिवार फोटो लिए बैठा हुआ है. पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों को डर सता रहा है. कि कहीं उसके बेटे के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए।

दरअसल कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम बसेहिया के मजरा धौरहरा के रहने वाले अर्जुन कुमार बीती 24 जुलाई को देर शाम फूल व्यवसाईं अर्जुन कुमार कर्नलगंज बाजार गया हुआ था। देर रात जब घर नही पहुंचा तो परिजनों ने फोन करके बात किया बात करने के बाद अर्जुन कुमार का फोन बंद हो गया। कुछ देर बाद ज़ब फोन आन हुआ तो फिर पीड़ित पिता ने जब बात करने का प्रयास किया तो अर्जुन कुमार रो रहा था। वही आज देर रात्रि में अर्जुन के दूसरे भाई राकेश के मोबाइल पर फोन करके आरोपियों द्वारा अर्जुन को छोड़ने के लिए 70 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है। आरोपियों ने यह भी ऑडियो में कहा है कि अगर 70 लाख रुपए नहीं दोगे तो इनको जान से मार देंगे।

वही पूरे मामले को लेकर के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि 24 जुलाई शाम को चंद्रिका प्रसाद नाम के व्यक्ति ने कोतवाली में सूचना दी कि उनका बेटा अर्जुन कुमार करनैलगंज क्षेत्र में घूमने आया था और वह घर पर लौट कर नहीं आया और उसका मोबाइल फोन बंद है। तत्काल करनैलगंज कोतवाली पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी और तलाश की जा रही थी। कल देर शाम चंद्रिका प्रसाद ने फिर थाने पर बताया कि मेरे बेटे की मोबाइल नंबर से एक कॉल आया है और कुछ लोगों द्वारा कुछ पैसे की मांग की जा रही है। तत्काल चंद्रिका प्रसाद की तहरीर पर देर रात्रि में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है। कुछ हम लोगों को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जल्द ही गायब युवक को बरामद करके घटना का खुलासा किया जाएगा। अभी तक जो मेरी टीम ने बताया है कि गायब अर्जुन कुमार पूरी तरीके से सुरक्षित है जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।