फरार चल रहे इनामी गौ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जनपद में मांची थाना पुलिस ने फरार चल रहे 12,500 रुपये के इनामी गौ तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष रामदरश राम ने बताया कि थाना मांची पर धारा-3/5ए/8 गौ वध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम में वांछित अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र परमेश्वर धांगर ग्राम सोमा थाना मांची जो लागातार फरार चल रहा था जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक द्वारा 12,500 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
इस गौ तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को विशेष निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में जंगल घुसियानी के पास से थाना मांची पुलिस द्वारा फरार 12500 रुपये के पुरस्कार घोषित आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

इस इनामी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामदरश राम, उ0नि0 संजय कुमार चौकी प्रभारी सुअरसोत, उ0नि0 संजय कुमार चौकी प्रभारी पनौरा थाना मांची हे0का0 राजीव कुमार, हे0का0 मनोज कुमार यादव, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 महेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 बृजेश कुमार गौड़, का0 प्रमोद कुमार, का0 दिनेश गौड़ शामिल रहे।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।