अमित मिश्रा
शक्तिनगर (सोनभद्र)। शर्मसार करने वाली वारदात मामले में बता दें कि बीते 26 सितंबर की रात लगभग 8 बजे शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बैरियर के समीप हुए पेशाब कांड का पांचवा आरोपी प्रीतम उर्फ अजीत पुत्र रामकेश उर्फ़ अन्नू निवासी चिल्काडांड को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल रवाना कर दिया। पीड़ित पवन खरवार के भाई शिवकुमार खरवार ने बीते 2 अक्टूबर को शक्तिनगर थाने की पुलिस को तहरीर देकर पांच नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।आरोप था की भाई पवन खरवार को उक्त युवकों द्वारा लाठी डंडे से बेरहमी पिटाई के बाद उसके ऊपर पेशाब कर वीडियो भी बनाया था ।
शक्तिनगर थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि अंबेडकर नगर मोड़ के समीप से प्रीतम उर्फ अजीत कहीं जाने के फिराक में था । पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई में जुटी।