कौस्तुम केसरी “लकी”
मृतक राम अवतार के घर पहुंचे हंसलाल निषाद निषाद पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष और प्रतिनिधि मंडल
हत्या का किया कड़ी निंदा, हत्यारों की गिरफ्तारी का किया मांग
शांति और सुरक्षा के लिए बाघी कोठीघाट बस्ती में एक प्लाटून पीएसी तैनात
नौगढ़ (चंदौली) । बाघी पंचायत के कोठी घाट पर शुक्रवार की दोपहर में मृतक राम अवतार के घर निषाद पार्टी की प्रदेश सचिव और प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात किया। निषाद पार्टी की प्रदेश सचिव शिवकुमारी निषाद ने मृतक राम अवतार की मां चिंता देवी से मुलाकात किया तो, वह फूट-फूट कर रोने लगी। प्रदेश सचिव ने उन्हें चुप कराते हुए हत्या की कड़ी निंदा जताते हुए आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी कराई जाएगी। निषाद पार्टी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हंस लाल निषाद ने कहा कि पूरा निषाद पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और उनके साथ हमारी पूरी संवेदनाएं हैं पुलिस जल्द से जल्द कातिलों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र भी लिखा जाएगा। बाघी कोठी घाट में शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक प्लाटून पीएसी तैनात कर दी गई है। संदिग्धों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लेकिन पुलिस को अभी सफलता नहीं मिली है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस दौरान अनिल कुमार निषाद, सुरेश निषाद , नारायण निषाद, बटेश्वर निषाद , प्रदीप निषाद, भुवनेश्वर निषाद , रमेश निषाद, रामबरन निषाद , डॉ दीपक निषाद, विजय कुमार निषाद, जितेंद्र निषाद, आरती निषाद, काशीनाथ सहित निषाद पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के जरिए युवक के साथ कौन-कौन लोग थे, पता लगाया जा रहा है। जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।