वीरेन्द्र कुमार
विढमगंज (सोनभद्र) । विकासखण्ड दुध्दि के अंतर्गत बुटबेढवा ग्राम में संचालित कंपोजिट विद्यालय विढमगंज में आज अभिभावक- शिक्षक बैठक उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के क्रम में मां सरस्वती के प्रतिमा पर एसएससी अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता द्वारा माल्यार्पण एवं धूप दिप जलाकर शुभारंभ किया गया इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकमल यादव के द्वारा मौजूद छात्रों व अभिभावकों की बैठक में नामांकन, उपस्थिति एवं शिक्षा के महत्व जीवन में अनमोल है
बच्चों को प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया करें, लगातार लंबे और अनुपस्थित बच्चों के माता-पिता से इस बाबत चर्चा कर बच्चों के विद्यालय नहीं आने का कारण जानने का प्रयास कर बच्चों को नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु बल दिया, डीबीटी के माध्यम से प्राप्त धनराशि का उपयोग यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता, मोजा, स्कूल बैग, स्टेशनरी के समान क्रय करने के लिए प्रेरित किया। निपुण भारत मिशन पर चर्चा करते हुए अभिभावकों से अपेक्षा किया गया कि बच्चों के साथ समय बिताए, बच्चों के गृह कार्य पूर्ण कराने एवं अधिगम स्तर को प्राप्त करने के लिए बच्चों को यथासंभव सहयोग प्रदान करें।
कायाकल्प के अंतर्गत मूलभूत स्थापना सुविधाओं को जानकारी दी गई। शारदा कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों हेतु समर्थ कार्यक्रम एवं विद्यालय प्रबंधन समिति पर चर्चा किया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा अभिभावकों से सुझाव भी मांगा गया। अभिभावकों ने अपना महत्वपूर्ण विचार रखें। उन्हें विश्वास दिलाया गया की हर संभव विद्यालय को और बेहतर बनाने तथा बच्चों के सर्वांगी विकास के लिए सार्थक प्रयास करेंगे। बैठक में वरिष्ठ शिक्षिका अंजू रानी, संगीता तथा पद्मावती ने आयोजन में सहयोग किया। इस अवसर पर अभिभावक गण राजाराम, सुशील गुप्ता, पवन कुमार, गगन, सुमंत, चंद्रावती देवी, संजू देवी सहित लगभग शामिल हुए।