संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ (चंदौली)। में राजकीय महाविद्यालय में नाबार्ड के वित्तीय समावेश निधि के तहत वित्तीय व डिजिटल साक्षरता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं को भारत के वित्तीय बाजार, बैंकिंग व्यवस्था, डिजिटल साक्षरता व साइबर क्राइम से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बडौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक अमित निलेश मिंज और नाबार्ड के रवींद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना आदि के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंत में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें नीतू और विशाल पांडेय विजयी हुए। विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार सिंह और शाखा प्रबंधक ने पुरस्कृत किया।