अमित मिश्रा
0 मूर्ति खंडित होने के बाद पुलिस प्रशासन दबाव बनाकर राखी प्रतिमा
0 सदर एसडीएम को ज्ञापन देकर समुदाय के लोगों ने बुलंद की आवाज
सोनभद्र। बुधवार को बिजयगढ़ दुर्ग पर स्थित प्राचीन मंदिर मे भगवान हनुमान जी व भगवान गणेश जी सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओ को छतिग्रस्त व नस्ट करने के पश्चात हिन्दू समाज के आक्रोश को देखते हुए बिश्वहिंदू परिषद व बजरंग दल के समस्त पदाधिकारी शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए आपात कालीन बैठक सम्पन्न की
सोमवार को घटना की सुचना प्राप्त होने के पश्चात् विश्वहिंदू परिषद के जिला मंत्री अवधेश चौबे व सह मंत्री अजय गुप्ता आनन फानन मे घटना स्थल पर पहुंचे जहाँ मंदिर मे सभी प्रतिमाए छतिग्रस्त पायी गयी थी वहा के पुजारियों द्वारा एक बालक को उम्र 15 वर्ष मंदिर मे मूर्ति तोड़ते समय बंद कर दिया गया था। जिससे जिला मंत्री अवधेश चौबे ने पूछ ताछ किया अपने को धर्मात्रित ईसाई बताते हुए बताया की हमको ईसाई प्रचारक द्वारा बताया गया है की हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाओ को तोड़ देना चाहिए इसलिए मै यहां तोड़ दिया।
जिससे स्पस्ट होता है की इस घटना के पीछे बिधर्मियों की बड़ी साजिस थी की हिन्दू समाज को अपमानित कर शांति ब्यवस्था प्रभावित करते हुए पूजा पाठ पर रोक लगायी जाए।
जिसको संज्ञान मे लेते हुए 2 वर्ष पूर्व की घटना की पुनरावृति से आहत होकर संघठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने विजगढ़ दुर्ग के प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुयाना किया जिसमे पाया गया की थाना रामपुर बरकोनिया थाना अध्यक्ष द्वारा बिना सुचना दिए रात के अँधेरे मे चोरी छुपके वहा एक नई मूर्ति लाकर रख दिया गया है तथा वहा उपस्थित पुजारि के ऊपर जबरदस्ती पूजा पाठ करने का दबाव बनाया जा रहा है जो धार्मिक रूप से गलत है। इसलिए उपस्थित पदाधिकारी व प्रसासन के सामने ज़ब तक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो जाती तब तक मंदिर मे ताला बंद रखने का निर्णय लिया गया,
पदाधिकारियों द्वारा बैठक कर यह निर्णय लिया गया और मांगपत्र के पांच बिन्दुओ पर निर्णय लेते हुए प्रसासन को अपना मांगपत्र सौपेगे जिसको पूरा होने के पश्चात् मंदिर मे देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजन आरम्भ किया जाएगा।
बैठक मे मुख्य रूप से उपस्थित पदाधिकारी रवि चौबे संयोजक बिजयगढ़ दुर्ग / गुप्त कशी, सत्यपताप सिंह अध्यक्ष प्रबंधक समिति / प्रान्त संयोजक बजरंगदल, अजय गुप्ता जिला सह मंत्री, नगर अध्यक्ष नागेंद्र राय विश्वहिंदुपरिसद, जय प्रकाश चौबे जिला संयोजक बजरंगदल, अभयराज , भारत विकास परिषद, मनीष तिवारी प्रखंड अध्यक्ष चतरा, मिथलेश सिंह प्रखंड अध्यक्ष, भानु तिवारी, नीरज जी नगर संयोजक आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।