अमित मिश्रा
0 सदर कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी का मामला
सोनभद्र । सदर कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी परिसर स्थित मंदिर के समीप शनिवार दोपहर बाद 38 वर्षीय महिला का अज्ञात बाइक सवार के धक्के से हुई मौत।
जानकारी के अनुसार आशा देवी पत्नी लालू यादव उम्र 38 वर्ष ग्राम सलखंन थाना चोपन जो किसी कार्य हेतु रावटसगंज आई हुई थी लौटते हुए मारकुंडी घाटी में स्थित मंदिर पर दर्शन पूजन करने गई थी वापस आकर वहां का इंतजार कर रही थी कि रावटसगंज वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर रावटसगंज की तरफ से आ रहे अनियंत्रित बाइक सवार द्वारा धक्का मार दिया गया आसपास के लोगों द्वारा जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया जहां शिक्षकों ने देखते ही उन्हें अमृत घोषित कर दिया उधर उनके परिजन लालू यादव द्वारा पुलिस को एप्लीकेशन देकर मामले में अवगत कराकर अग्रिम कार्रवाई में जुटे।