अमित मिश्रा
बभनी (सोनभद्र)। मधुमक्खी के हमले में एक अधेड़ की मौत हो गई, दो मासूम बच्चों सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया है। बभनी थाना क्षेत्र के संवरा गांव में अचानक हमलावार हो गयी।
जानकारी के अनुसार संवरा गांव निवासी राम बरन पुत्र रघुनाथ उम्र 50 शनिवार को लगभग तीन बजे पंचायत भवन के पास बैठे थे कि अचानक हमलावार हुयी मधुमक्खियों के झुण्ड ने हमला बोल दिया हमले में राम बरन की मौत हो गई, वही मधुमखीयों ने राम किशुन 58 वर्ष, फुलेश्वरी देवी 56 वर्ष, अमृत लाल 37 वर्ष, साजन 1 वर्ष, स्वाति 2 वर्ष, विष्णु प्रसाद 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया, जहां राम किशुन की हालत गंभीर बनी हुई है प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक मधुमक्खियों का झुण्ड पंचायत भवन के पास स्थित बरगद के पेड़ पर लगा हुआ है बताया गया कि किसने उन्हें छेड़ा यह मामूल नहीं, वही कुछ लोगों का मानना हैं की कोई पंछी मधुमखी के छत्ते से टकरा गया होगा जिससे मधुमक्खियों का झुण्ड हमलावार हो गये। पेड़ के पास पंचायत बैठे लोगों पर हमला कर दिया। मृतक राम बरन पैर से विकलांग था जिस वह से भाग नहीं पाया ।
मधुमक्खीयों के कारण दो वर्ष पहले भी हो चुकी है एक अधेड़ की मौत।
मधुमक्खियों के हमले से मौत की यह घटना पहली नहीं है दो वर्ष पूर्व भी थानाक्षेत्र के रंधाह गांव में शौच के लिए निकले जबर शाह उम्र 50 की मधुमक्खियों के हमले से मौत हो चुकी है। मधुमक्खियों के हमले के बाद जान बचाने के लिए भागे जबर शाह की भी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मृतक के स्वजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग किया है।