ब्रेकिंग
लखनऊ। जनपद मे पुलिस और बदमाशों के बीच मूठभेड़
चिनहट मे वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अंधाधुंध कार मे फायरिंग करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़
मुठभेड़ मे चिनहट के हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी के पैर मे लगी गोली
एक साथी शेखर कौशल अँधेरे का फायदा उठाकर फरार – पुलिस
बिना नंबर की कार सवार 2 बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़
पुलिस पार्टी और बदमाशों के बीच जमकर हुई फायरिंग
देवा रोड पर घेराबंदी के दौरान हुई फायरिंग के बाद दयाल फ़ार्म के अंदर आकर फंसे बदमाशों के साथ मुठभेड़
स्विफ्ट कार से भाग रहे बदमाशों को चिनहट के दयाल फ़ार्म पर देवा रोड मे पुलिस की हुई घेराबंदी
पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुचे
फोरेंसिक की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया
मौके पर बिना नंबर की स्विफ्ट कार और 32 बोर की पिस्टल समेत कई कारतूस के खोके बरामद
दयाल फ़ार्म के अंदर पुलिस ने घेराबंदी कर घायल बदमाश को गिरफ्तार
घायल बदमाश नितिन कुण्डी को लोहिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया
चिनहट के दयाल फ़ार्म के अंदर पुलिस और बदमाशों के बीच मूठभेड़