अमित मिश्रा
7 दिसम्बर को कजरहट के ग्रामीणों में किया था विद्युतीकरण को लेकर प्रदर्शन
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। सूबे के समाज कल्याण राज्यमन्त्री संजीव कुमार गोंड के घर से मात्र तीन किलोमीटर स्थित विकास खण्ड चोपन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला कजरहट में बिजली की मांग को लेकर सात दिसम्बर को विरोध प्रदर्शन किया था जिसके एक सप्ताह बाद आज अपने आवास पर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ इन गांवों का विद्युतीकरण करने को लेकर बैठक किया।
राज्यमंत्री ने अपने आवास पर विद्युत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक किया।राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड ने सभी को निर्देश दिया कि जनपद के जितने भी गांव के टोलो और मजरो में विद्युतीकरण नहीं हो पाया है जहां पर ट्रांसफार्मर नही लगे हैं, उनको चिन्हित करके विद्युतीकरण से संतृप्त किया जाए।
उन्होने कुछ चिन्हित गांव खरखट, पचूडीह , कजरहट, कुलडोमरी, पनारी, जुगैल, बैरपुर, कनहरा, मारकुंडी, घोराघर ,कनछ जैसे छुटे हुये मजरो का विद्युतीकरण करने का प्रस्ताव दिया। कराना है।जिसके लिए सबको निर्देश दिया गया।
बताते चले कि सात दिसम्बर को ग्राम पंचायत कोटा के टोला कजरहट के ग्रामीणों ने डाला चुड़ी गली से कोटा के संपर्क मार्ग पर विरोध प्रदर्शन कर विद्युतीकरण की मांग किया।
इस दौरान विनोद पाठक, नागेन्द्र पासवान,मोनू पाठक, उमेश यादव, बुल्लू यादव, लालजी,शिव शंकर, अक्षय यादव, शिव प्रसाद , राजेश यादव , लहरी यादव , रामप्रसाद यादव, विद्यावती देवी , बसंती देवी, ललिता देवी , किस्मतिया देवी, बिदावती देवी , बैजयंती देवी , तीशा देवी,मीना देवी ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कोटा के टोला कजरहट , खटखर, पचूडीह लगभग 300 से 500 घर आबाद है जो आजादी के बाद से 2024 खत्म होने को है लेकिन अभी तक यहां विद्युतीकरण नही हो सका है।