मारवाड़ी महिला युवा मंच सोन शाखा ने वृद्ध आश्रम में फल वितरित किया।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । एक प्रयास बड़ी मुस्कान के लिए-मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा
मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा ‘सोमवार’ को ‘आनंद सबके लिए’के अंतर्गत छपका स्थित वृद्ध आश्रम में 200 सोन पापड़ी के डिब्बो एवं फलों का वितरण वृद्ध पुरुषों, महिलाओं एवं वहां कार्यरत लोगों के बीच किया गया।
अध्यक्ष प्रतिभा कानोडिया ने बताया कि खुशियां बांटने से बढ़ती है और आनंद सबके लिए कार्यक्रम के माध्यम से मारवाड़ी युवा मंच देश भर में खुशियां बांटने का कार्य करती है। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं।
इस कार्य को करने में मंच के सदस्यों को बेहद खुशी हुई और सदस्यों को बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मंच की अध्यक्षा प्रतिभा कनोडिया, सचिव रितु जालान, कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा, निवर्तमान अध्यक्षा अंकिता केजरीवाल, अनीता थर्ड, दीप्ति केडिया, चित्रा जालान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।