अमित मिश्रा(8115577137)
सोनभद्र में जितनी लूट कभी नही हुई वह अब हो रही
चुनावी सभा मे भाजपा सरकार पर जम कर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज रावर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट से प्रत्याशी छोटेलाल खरवार और दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के प्रत्याशी विजय सिंह गोंड के समर्थन में दो जनसभा किया। सोनभद्र नगर के हाइडिल मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुई पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता बड़े बड़े भाषण दे रहे है लेकिन 10 सालों में आदिवासियों के जीवन शैली में कितना बदलाव हुआ है ये यहां के लोग भली भांति जानते हैं। इस सरकार ने गरीब आदिवासियों व किसान भाइयों को धोखा देने का काम किया है।
दुद्धी राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर सपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे,उन्होंने बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ पर चुटकी लेते हुए कहा कि सुनने में आया है कि अभी लखनऊ वाले आये थे जो आदिवासियों पर बड़ी चिंता व्यक्त कर रहे थे ,बताओ इन्होंने महंगाई बढ़ाई है कि नही ,इनसे 10 साल नहीं 17 साल का हिसाब लेना है। उन्होने लोगों से पूछा क्या 17 साल की सरकार में किसी किसानो की आय दुगनी हुई है ?हमारे नौजवान जानते हैं कि उन्हें रोजगार नही मिला। इन्होंने किसानों की जमीन पर कब्जा करने के लिए जो काले कानून लाया अगर वे लागू हो जाते तो किसानों को अपनी जमीन गवानी पड़ती, मैं यहां नौजवानों को सावधान करने आया हूँ। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नौजवान मेहनत से तैयारी करता है और परीक्षा देकर आया तो तो पेपर लीक करा दिया। मुख्यमंन्त्री गरीबों को बुलडोजर से डराते है ,किसी पेपर लीक कराने वाले को अगर डराया हो तो बता देना।
अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री यहां आए थे तो कह रहे थे की खनन माफिया को प्रदेश से खत्म कर दिया और जब बोल रहे थे तो मिर्जापुर ,चन्दौली व बनारस के माफिया उनके साथ मंच पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि आज जितने भी माफिया थे सब भाजपा में छुपे हुए है। उन्होंने दावा किया कि जितनी लूट सोनभद्र में कभी नही हुई वह अब हो रही है। कहा कि यहां बिजली बन रही है और उसे यहां के लोगों के लिए महंगी कर दी। इससे पूर्व मुख्यमंन्त्री अखिलेश यादव के मंच पे पहुँचते ही सपाइयों ने फूलों की हार पहनाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि सोनभद्र के लोग लोगों को अच्छे से विदाई करते है जो इनको विदा करने का काम करेंगे। सभा के अंत मे अखिलेश ने कहा कि चुनाव के बाद मंत्रिमंडल ,मित्रमंडल व धोखेबाज मीडिया मंडल भी बदल जायेगा। उन्होंने भरोसा दिया कि वे अधिकार दिलाने के लिए संविधान बचाने के लिये काम करेंगे ही साथ सभी वादों को पूरी कर खुशहाली लाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर वाराणसी के पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम यादव, प्रदेश सचिव हृदय नारायण प्रजापति, रमाशंकर यादव, जगदीश यादव, कल्लन खां, आप से संतोष, माले से बिगन, विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव, इंडिया गठबंधन संयोजक प्रभु सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता बोम ग्राम प्रधान नकछेदी यादव ने की जबकि संचालन प्रभु सिंह कुशवाहा एवं अवध नारायण यादव ने संयुक्त रूप से किया।
इंडिया गठबंधन कि सरकार बनते ही खत्म होगी सेना की अग्निवीर योजना
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने अग्निवीर योजना पर कहा कि बीजेपी वालों ने फौज की नौकरी 4 साल का बना दिया ,यह पक्की नौकरी नहीं है इसके जाने के बाद कोई सुविधाएं जवानों को नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन कि सरकार बनी तो 30 लाख़ युवाओं को नौकरी देने का काम सरकार करेगी। अब संकट के दिन खत्म होने में 7 दिन बाकी है। मैं नौजवानों को कहता हूँ कि यह योजना हमेशा हमेशा के लिए खत्म कर दी जाएगी। 30 लाख़ नौजवानों को रोजगार देने के साथ पुरानी पेंशन होगी बहाल। अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी गठबंधन सरकार केंद्र में आई तो वे नौजवानों कों पक्की नौकरी देने के साथ पेंशन देने का काम करेगी।
बीजेपी वाले अन्य योजनाओं के साथ पुलिस की नौकरी भी तीन साल की कर देंगे। अखिलेश ने सभा मे आये पुलिसकर्मियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि यहां जो खाकी वर्दी वाले भाई खड़े है ये अगर फिर सरकार में आ गए तो इनकी नौकरी भी तीन साल का कर देंगे। इन्हें शंका होगी कि यह कैसे होगा तो मैं बताना चाहता हूं कि किसी को पता था कि जीएसटी ,नोदबंदी ,बोरी से चोरी व अग्निवीर योजना आएगी।
महंगाई चरम पर ,लाल सिलेंडर बैठने में लिया जा रहा काम
अखिलेश ने कहा कि जहां तक महंगाई का सवाल है आप लोग जानते ही होंगे कि कितनी महंगाई का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। खाद की बारी से चोरी हो रही है ,लाल वाला सिलेण्डर कोई नही भरवा रहा है अब ये सिलेंडर बैठने का काम आ रहा है|बोरी की चोरी बीजेपी वालों ने पारले जी के बिस्किट के पैकेट से सीखी है। कहीं इनकी सरकार आई तो 1 बिस्किट की पारले जी की पैकेट खरीदना पड़ेगा।
समाजवादी सरकार ने युवाओं को बड़ा लैपटॉप दिया इन्होंने टैबलेट पकड़ा दिया। अपनी सरकार की उपलब्धि बताते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने युवाओं को बड़ा लैपटॉप दिया था लेकिन युवाओं को ऐसा टैबलेट थमा दिया जिस पर युवा घिसते रहते है।
सरकार बनते ही दुगनी राशन के साथ पौष्टिक आटा व डाटा देंगे
अखिलेश ने कहा कि जब इन्हें 2022 में वोट चाहिए था तो ये दाल ,चना ,रिफाइन व नमक दे रहे थे अब सब बंद कर दिया। हमारा गरीब परिवार अब भरपेट खाना भी नही खा पा रहा है। उन्होंने लोगों को वायदा करते हुए कहा कि उनकी सरकार आएगी तो वो गरीबो ओ दुगनी राशन और इसके साथ पौष्टिक आटा व डाटा देने का काम करेगी क्योंकि डाटा हमारी सरकार इसलिए देगी क्योंकि इसके बिना जानकारी हासिल नहीं होती।
किसानों का कर्ज होगा माफ ,गरीबो के लिए बनाएंगे इमरजेंसी फंड
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वालों ने तो बड़े बड़े लोगों का कर्ज माफ कर दिया ,इन्होंने 25 लाख करोड़ रुपये उद्योगपतियों का माफ़ कर दिया लेकिन किसानों का कर्जा माफ़ नही किया। ये हजारों व लाखो का कर्ज किसानों का माफ़ नही कर रहें। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा ना सिर्फ कर्ज माफ करेंगे गरीबो के लिए इमरजेंसी फंड बनाकर उनकी समय समय पर मदद करेंगे जिससे वह कर्ज ना डूबे।
भीषण गर्मी में घण्टो डटे रहे लोग ,भीड़ देखकर अखिलेश हुए गदगद
मंच पर चढ़ते ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भीषण गर्मी में लोगों का भीड़ व जोश देख उनका गर्मजोशी से अभिवादन किया और काफी गदगद हुए उन्होंने कहा कि कहा कि जब से चुनाव शुरू हुआ है कि गर्मी बढ़ती जा रही है और 50 डिग्री सेल्सियस में बीजेपी के खिलाफ यहां तापमान देखने को मिल रहा है। इतनी गर्मी में पूरे मैदान के बाहर लोग दिखाई दे रहे है ,जो हमें भरोसा दिला रहे है कि इस बार इंडिया गठबंधन ही लोक सभा व विधान चुनाव को जीतेगी।
गरीब महिलाओं व नौजवानों के खाते में सीधे साढ़े 8 हजार रुपये प्रति माह भेजेगी सरकार
अखिलेश यादव ने कहा कि एक समय हमारी सरकार थी तो गरीब माताओं व बहनों सौ रुपये देने का काम कर रही थी और मैने पिछले 2022 के विधान सभा चुनाव में यह घोषणा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो 3 हजार पेंशन देंगे लेकिन सरकार नहीं बनने के कारण वे इसे पूरा नही कर सकें। अब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो बेरोजगार युवाओं व गरीब महिलाओं को 1 लाख़ रुपये प्रतिवर्ष देने का काम करेगी अब विरोधी घबरा गए है इसलिए उनकी भाषा बदल गयी है।
मिर्जापुर व सोनभद्र से शुरू होगी पेंशन योजना,गिनाई सपा सरकार की उपलब्धियां
अखिलेश ने याद दिलाते हुए कहा कि विद्याधन की योजना नेताजी ने मिर्जापुर व सोनभद्र से शुरू की थी हम वादा करते है कि पेंशन देने का काम भी वे मिर्जापुर व सोनभद्र से शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने एम्बुलेंस सेवा शुरू की थी उसे खराब कर दी ,100 डायल पुलिस हेल्पलाइन सेवा को 112 डायल कर दी तो पुलिस वालों को भी लगा कि हमें अपना भाव बढ़ा लेना चाहिए।
सरकार बनते ही दुद्धी को जिला बनाने के साथ कनहर सिंचाई परियोजना कराएंगे पूरा
अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार में उन्होंनेकनहर परियोजना को पूरा पैसा देने का काम किया लेकिन भाजपा सरकार ने इसे रोक दिया। उन्होंने आश्वाशन दिया कि सरकार बनने पर वे कनहर सिंचाई परियोजना को पूरा कराएंगे। उन्होंने कहा कि दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर उन्हें संघर्ष समिति के महासचिव ने पत्रक सौंपा है ,हमने बनाई भी थी और बोला था कि 2022 में सरकार बनेगी तो दुद्धी को जिला बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपकी समस्यायों के समाधान के लिए दुद्धी को जिला बनाना पड़े तो हम दुद्धी को जिला बना कर आपका समाधान करेंगे। पिछले 10 सालों से बीजेपी की सरकार सपना दिखाने का काम कर रही है। इन्होंने हमारे आपके संविधान पर नजर डाल दी है , ये अपनी मन की बात सुनाते है लेकिन संविधान की बात नही कहते।
कोरोना के समय लोगों को मरने के लिए छोड़ा वैक्सीन वालों से चंदा ले जबरजस्ती लगवा दी वैक्सीन कोरोना के समय लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया और चंदा वसूल कर लोगों को जबरजस्ती वैक्सीन लगवा दी। जिन्होंने वैक्सीन लगवाई उन्हें गंभीर बीमारी हो रही है ,हार्ड अटैक से मौत हो रही है , कहते है वैक्सीन वापस ले लेंगे बताओ शरीर मे गई वैक्सीन कैसे वापस लेंगे,इन्होंने दवाइयां महंगी कर दी। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के अधिकार सुरक्षित होंगे। इस बार देश की जनता ने कहा है कि जो संविधान को बदलना चाहते है उन्हें आप बदल दोगे,इसी संविधान ने हमें बढ़ने का मौका दिया।
आदिवासियों को बताया बिरसा मुण्डा का जनक
उन्होंने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये बहादुर वे लोग है जिन्होंने बिरसा मुंडा को पैदा किया। उन्होंने लोगों को कहा कि वोट डालने से रुक तो नही जाओगे। उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार दो वोट पड़ेंगे एक विधान सभा के प्रत्याशी विजय सिंह गोंड के लिए ,वहीं लोक सभा के प्रत्याशी छोटेलाल खरवार के लिए और इस बार साइकिल व हाथ साथ है तो अभी साइकिल चलेगी।इन्हें जिताकर खुशियों का दिन लाना है। उन्होंने लोगों से वादा किया कि चुनाव जिताने के बाद वे उसी ग्राउंड पर आकर लोगों को धन्यवाद देंगे।
फर्जी मुकदमे लादकर मुख्यमंत्री को भेज रहे जेल
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार दिल्ली के मुख्यमंन्त्री अरविंद केजरीवाल ,झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर झूठा मुकदमा लादकर जेल भेज दिया|उन्होंने कहा कि ये जानते है कि जो इनके वोट से आये थे वे इन्ही के वोट से जाएंगे।