अजय प्रताप सिंह
ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ । मदरसा संचालक मौलाना फारूक की धारदार हथियार से हत्या
निर्मम हत्या से गांव में तनाव के बाद सुपुर्दे खाक हुआ मौलाना का शव,
कल जमीनी विवाद में फावड़े से मारकर की गई थी हत्या,
जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर किया था हंगामा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए मौलाना के जनाजे में,
वही किसी भी बवाल के आशंका से पुलिस रही बड़ी संख्या में मौजूद,
पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से भी की जा रही थी निगरानी यह पूरा
मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के सोनपुर मदरसा के संस्थापक वह
वर्तमान में कादीपुर के मदरसा के संचालक रहे।