अमित मिश्रा
सोनभद्र। जनपद मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम छपका में वृहद स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी द्वारा कार्यक्रम के दौरान वृद्धजनो को फल, कपडा आदि का वितरण किया गया। वृद्धजनो का आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं समस्त वृद्धजनो का समय-समय पर जॉच कराने के लिए कहा गया।
उक्त कार्यक्रम में डा० निधि सीनियर प्रोफेसर नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ, मेडिकल कालेज , डा० गणेश प्रसाद जनरल फिजिशियन एनसीडी, श्वेता सिंह स्टाफ नर्स, सपना कन्नौजिया, स्टाफ नर्स, अभिमन्यू राय, एलटी, अवनीश कुमार मिश्रा, काउन्सलर, एनसीडी, मंजू स्टाफनर्स, महेन्द्र कुमार, स्टाफ नर्स एनपीएचसीई, पूजा पिप्पल, साइकाइट्रिक नर्स, एन०एम०एच०पी०, पारसनाथ, आप्टोमेट्रिस्ट जिला संयुक्त चिकित्सालय, ओमकेश आप्टोमेट्रिस्ट, पीएचसी चतरा, डा० अन्जनी दूबे, डा० अरविन्द सिंह, नितेश साहू फिजियोथेरेपिस्ट आर०बी०एस०के० टीम प्रा०स्वा० केन्द्र केकराही द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया।
उक्त कैम्प में कुल 250 व्यक्तियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें कुल 150 व्यक्तियों एवं वृद्धजनो का हाईपरटेंशन एवं डायबिटीज का जॉच किया गया। 15 व्यक्तियों का कान की जाँच एवं 25 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 12 मरीज कैटरेक्ट के पाये गये जिन्हे जिला अस्पलात हेतु रेफर किया गया।
इस मौके पर मुख्य चिकितसाधिकारी डॉ अश्वनी कुमार,डॉ गुलाब शंकर यादव, डॉ प्रेमनाथ ,डॉ सुमन जायसवाल व राहुल कन्नौजिया मौजूद रहे।