अमित मिश्रा
सोनभद्र। दो दिन से डायट परिसर में चल रहे बेसिक स्कूलों के बच्चों का जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद रामसकल ने इन बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने बच्चों के प्रतिभा को सराहते हुए मंडल स्तर पर और बेहतर करने की उम्मीद जताई।
जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सोनभद्र के दसों ब्लॉक के लगभग 1500 अपने ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संपूर्ण परिणाम के आधार पर करमा ब्लॉक प्रथम, घोरावल ब्लॉक दूसरे तथा चोपन ब्लॉक तीसरे स्थान पर रहा। प्राथमिक बालक वर्ग में 50 मीटर रेस में चतरा के आदर्श प्रथम, घोरावल के कौशर दूसरे तथा करमा के शिवम तीसरे स्थान पर रहा। 100 मीटर रेस में रॉबर्ट्सगंज के शुभम प्रथम, करमा के शुभम राजवाड़ा दूसरे घोरावल के अविनाश तीसरे स्थान पर रहा। 200 मीटर में चोपन के सरोज प्रथम, 400 मीटर में चोपन के उमेश प्रथम, लंबी कूद में चोपन के उमेश प्रथम और खो खो में चोपन बाजी मारी। प्राथमिक बालिका वर्ग में 50 मीटर रेस में बभनी की ममता, 100 मीटर में भी बभनी की ममता, 200 मीटर में दुद्धी की प्रियंका, 400 मीटर में घोरावल की ज्योति, लंबी कूद में घोरावल की ज्योति और खोखो में चोपन की बालिकाएं अव्वल रहीं। उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर में म्योरपुर से सूरज, 200 मीटर में म्योरपुर से जीत सिंह, 400 मीटर में घोरावल से रवि, 600 मीटर में घोरावल से रवि लंबी कूद में रॉबर्ट्सगंज से सुनील, गोला प्रक्षेप में दुद्धी से परमानंद, डिस्कस में चोपन से राकेश, कुश्ती में करमा, बैडमिंटन में करमा, योगा जिम्नास्टिक में करमा वॉलीबॉल में बभनी, रिले रेस में चतरा अव्वल रहा। उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग में 100 मीटर रेस में बभनी से चंदा, 200 में चोपन से अंशिका, 400 में करमा से पूनम, 600 में घोरावल से प्रीति, लंबी कूद में म्योरपुर से सुनीता, गोला फेंक में दुद्धी से संजू, डिस्कस में करमा से सुप्रिया और बैडमिंटन में घोरावल, योगा जिम्नास्टिक में करमा, समूह गान, लोकगीत और एकांकी में भी करमा अव्वल रहा। इस मौके पर एबीएसए विश्वजीत कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष योगेश पांडेय व संतोष कुमारी, अभिषेक मिश्रा, सूर्य प्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह गुंजन, रंजना सिंह, अशोक त्रिपाठी, बृजेश महादेव, अमृता सिंह, कमलेश गुप्ता, शिव शंकर, सतेंद्र वर्मा, शिखा सिंह, सोनी सिंह, इंदू सिंह, हिमांशु मिश्रा, सिंधु मिश्रा, सूर्य प्रकाश आदि रहे।