अमित मिश्रा
सोनभद्र नगर के अम्बेडकर नगर स्थित बैजू बाबा धाम में जलाभिषेक करेंगे कंवरिया
सोनभद्र। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए सोनभद्र नगर के अंबेडकर नगर स्थित बैजू बाबा धाम से कांवर लेकर बोल बम कावरियो का जत्था विंध्याचल जल लेने को निकला।
बोल बम कांवरिया दिलीप सिंह ने बताया कि अंबेडकर नगर स्थित बैजू बाबा धाम परिसर में जलाभिषेक करने के लिए दर्जनों श्रद्धालुओं के साथ शुक्रवार को विंध्याचल धाम के लिए कावरियो का जत्था रवाना हुआ है। वही सोमवार को जल लेकर अंबेडकर नगर स्थित बैजू बाबा धाम शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा।
इस मौके पर बृजलाल, छोटू , आशा देवी , रेखा , कान्हा , श्याम बाबू , रामबाबू , महाराज छोटू , नानू , विजय , लक्ष्मी देवी , शिव कुमारी , काजल , रेशमा , सुनीता , संजना , सीमा सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे।