Search
Close this search box.

जनपदी स्काउट गाइड दो दिवसी रैली का समापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

31वें जनपदी स्काउट गाइड दो दिवसी कार्यक्रम का समापन

सोनभद्र। आदर्श इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज सोनभद्र में 31 वीं जनपदीय स्काउट/ गाइड एवं द्वितीय सर्वोत्तम कैडेट रैली 2024-25 के समापन के मुख्य अतिथि डॉ प्रमोद कुमार मिश्र शिक्षक नेता पूर्व एमएलसी एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ,विशिष्ट अतिथि मुकुल आनंद पांडे बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्राचार्य सोनभद्र और राजेश कुमार प्रजापति सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर द्वारा जनपद विजेताओं टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही निर्णायक विभिन्न विद्यालय से आए हुए प्रधानाचार्य शिक्षक स्काउट और एवं गार्डर को भी सम्मानित किया गया। इस 31 वीं जनपद स्काउट गाइड एवं सर्वोत्तम कैडेट रैली 2024 में आदर्श इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज सोनभद्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय घुवाष, कंपोजिट विद्यालय खरूहाव, पार्वती बालिका इंटर कॉलेज जयमोहरा, आदिवासी इंटर कॉलेज सिलथम, ईश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज घोरावल, सोनांचल इंटर कॉलेज घोरावल, किसान इंटर कॉलेज खलियारी, श्री रामकेस इंटर कॉलेज पुरना, गुरुद्वारा इंटर कॉलेज चोपन, श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर, राजकीय हाई स्कूल दीघुल, कंपोजिट विद्यालय दीघुल, ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुद्धी की कुल 25 टीमों ने प्रतिभाग किये थे। जिसमें बारह टीमें जैसे आदर्श इंटर कॉलेज की रॉबर्ट्सगंज, आदिवासी इंटर कॉलेज सिलथम की टीम, श्री रामकेस इंटर कॉलेज पूरना की टीम, सोनांचल इंटर कॉलेज घोरावल की टीम, पार्वती इंटर कॉलेज जयमोहरा की टीम, श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज की टीम, ईश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त की। अतिथियों का स्वागत डॉ0 प्रबोध कुमार सिंह जिला मुख्यायुक्त भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश सोनभद्र व रैली संयोजक संतोष कुमार मौर्य द्वारा किया गया। रैली का संचालन सुनील कुमार सिंह जिला संगठन आयुक्त जनपद सोनभद्र द्वारा बहुत ही सफलतापूर्वक किया गया जिसमें निर्णायक के रूप में सैयद अनवर हुसैन जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सोनभद्र, नंदकिशोर जिला रिसोर्स पर्सन एडल्ट, सुनील कुमार सिंह जिला संगठन आयुक्त स्काउट, नीरा सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड ,शिवकुमार, शुभम कुमार सोनी अध्यक्ष युवा समिति, सुनील कुमार शर्मा, मदन सिंह, सत्यनारायण कन्नौजिया जिला आयुक्त स्काउट , दयाशंकर स्काउटर, प्रमोद कुमार, अनीता, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, दीपक मोदनवाल स्काउटर, दिलदार सिंह स्काउटर उपस्थित रहे। सभी टीमों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतीकरण किया गया है। मुख्य अतिथि डॉक्टर मिश्र द्वारा बच्चों को आशीर्वचन के रूप में आशीर्वाद दिया गया कि इस प्रकार के कार्य समाज में करना चाहिए आपस में एकता सहजता और सेवाभाव का भाव उत्पन्न होता है। समापन के अंत में रैली आयोजक संतोष कुमार मौर्य प्रधानाचार्य आदर्श इंटर कॉलेज रावटसगंज सोनभद्र द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया और सोनभद्र जनपद के टीमों द्वारा मंडल में परचम लहराने के लिए आशीर्वचन दिया गया।

Leave a Comment

345
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat