तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से मासूम घायल ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विरेन्द्र कुमार

जोरुखाड़ गांव में तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से एक मासूम बालक हुआ घायल,अस्पताल में इलाज जारी

विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में सड़क पार कर रहे एक मासूम बालक को एक तेज रफ्तार पीकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मासूम बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 4 वर्षीय किशन पुत्र आशीष कुमार निवासी जोरुखाड़ गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे सड़क पार कर अपनी माँ के पास जा रहा था की एक तेज़ रफ़्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मासूम बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही टक्कर के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।घायल अवस्था मे परिजनों ने मासूम बालक को इलाज हेतु सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया। जहॉ इलाज चल रहा है।चिकित्सक के अनुसार मासूम बालक को बायां पैर में गंभीर चोट आई है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।