बेइमानों का गिरोह है इंडी गठबंधन’ जेपी नड्डा बोले-

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 धर्म के आधार पर विपक्ष करता था विकास

सोनभद्र। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि फूट डालो और राजनीति करो यह कांग्रेस का तरीका था, लेकिन मोदी जी ने विकासवाद की राजनीति को जन्म दिया। सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास का मंत्र दिया। आज मोदी जी के नेतृत्व में देश का वही आम आदमी विकसित भारत के संकल्प के साथ खड़ा है। इसी का फर्क है कि आज अमेरिका, यूरोप जैसे देशों की अर्थनीति डंवाडोल हो गई।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में बेइमान लोग और बेइमान पार्टियां हैं। इन्हें षडयंत्र रचने के सिवाय कुछ नहीं आता। यह लोग धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते है। दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों का हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन जब तक मोदी जी जिंदा हैं, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे।
रॉबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान में लोकसभा प्रत्याशी रिंकी कोल और दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड के समर्थन में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संविधान नहीं पढ़ा, लेकिन संविधान की पुस्तक लेकर घूम रहे हैं।

इनका अब वश नहीं चल रहा तो वह दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालने चाहते हैं। जिन्होंने जनता का चावल खाया, चीनी और चारा खाया, कोयला, हेलीकॉप्टर, लैपटॉप, शराब का घोटाला किया, ऐसे भ्रष्टाचारियों को सत्ता में मत आने देना। इनकी जगह जेल में है। मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ तो यह लोग कहते हैं भ्रष्टाचार बढ़ाओ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दस साल पहले देश का आम नागरिक निराशा में था। उसकी धारणा बन गई थी कि देश में कुछ नहीं बदलने वाला। राजनीति से कोई परिवर्तन नहीं होगा। यूपीए सरकार में दुनिया में भारत की छवि भ्रष्टाचारी देश की हो गई थी। मोदी जी ने राजनीति का रंग-ढंग, चाल-चरित्र बदल दिया है। आज राजनीति की परिभाषा बदल गई है।

कहा कि चीन, जापान जैसे देश पीछे हो गए, लेकिन कोरोना की मार और यूक्रेन युद्ध के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था दसवें से छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर आ गई है। तीन साल के भीतर दुनिया की दूसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। कोरोना वैक्सीन जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत मांगने वाला नहीं दूसरों को देने वाला देश बन गया है।
पीएम आवास योजना, आयुष्मान, उज्ज्वला, मेडिकल कॉलेज, रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ श्रीराम विरोधी, सनातन विरोधी लोग खड़े हैं तो दूसरी ओर देश व समाज को आगे ले जाने वाले मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए के लोग हैं। फैसला सोच-समझकर करिएगा।

सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल, अपना दल-एस के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, विधायक भूपेश चौबे, अनिल मौर्य, कैलाश आचार्य डॉ धर्मवीर तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल ने किया।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।