चार पहिया वाहनों से हटवाया गया हूटर व काली फिल्म

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र।लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को  मिली हार के बाद  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। वह प्रदेश में नेताओ और माफियाओं के बीच बढ़ते वीआईपी कल्चर को पूरी तरह खत्म करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद जनपद में यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर चार पहिया वाहनों में ब्लैक फिल्म व हूटर लगा कर घूमने वालो के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है।

आज यातायात पुलिस व कोतवाली पुलिस के संयुक्त रूप से स्वर्ण जयंती चौक पर चेकिंग अभियान में 10 वाहनों से हूटर व  15 वाहनों से काली फिल्म निकलवाया गया। इसके साथ ही वाहन चालकों को हिदायत देते हुए  25 वाहनों का ई चालान किया गया।

यातायात प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में अभियान चलाया जा रहा है जिसमें संयुक्त रूप से जिले के सभी थाना पुलिस व यातायात पुलिस के साथ फोर व्हीलर वाहन में गलत तरीके से हूटर लगाकर व ब्लैक फिल्म लगाकर चलाया जा रहा है जिसको निकलवाने व उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई करने का कार्य किया जा रहा है।

उसी क्रम में मंगलवार को लगभग 25 वाहनों का ई चलान करते हुए ब्लैक फिल्म उतरवाए गए और संबंधित दर्जनों वाहनों को हिदायत दिए गए की आगे से ऐसी शिकायत मिली तो और कड़े चालान किए जाएंगे।

इस मौके पर थाना प्रभारी सत्येंद्र राय, टीएस आई संजय सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्रमा यादव, दिनेश यादव,मस्तान यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment